बूथ, सेक्टर और जोन गठन को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी की ग्राम सरसेनी में हुई बैठक - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, December 16, 2021

 

बूथ, सेक्टर और जोन गठन को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी की  ग्राम सरसेनी में हुई बैठक

मस्तुरी से गणेशदत्त राजू तिवारी कि रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





मस्तुरीः16/12/2021 ब्लाक कांग्रेस मस्तुरी के अंतर्गत  बकरकुदा जोन के ग्राम सरसेनी में जोन,सेक्टर, एवं बूथ कमेटियों का नवीन गठन के संबंध में बैठक आहूत की गई जिसमें ग्राम सरसेनी के सभी  बूथों के कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में मस्तुरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नागेंद्र राय, महामंत्री डाक्टर आर.के.वर्मा ,महामंत्री मुकेश बंजारे, उपाध्यक्ष उदय भार्गव,मीडिया प्रभारी गणेशदत्त राजू तिवारी,उपस्थित थे। सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुये ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय ने कहा कि बूथ का गठन व पदाधिकारी बूथ के कार्यकर्ताओं के सहमति से की जानी है । सभी कार्यकर्ता अभी से मिशन 2023 के लिए जुट जाएं और अपने बूथ के मतदाताओं व कार्यकर्ताओं की समस्याओं को चिन्हांकित करते हुए संगठन के माध्यम से संगठन तक पहुंचाने के कार्य में लग जाएं। आने वाले समय में पार्टी और मजबूत होगा।जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के मार्ग दर्शन में कांग्रेस के 10 सियान,10महिला,10युवा, कार्यकर्ताओं एंव दो मीडिया समन्वयक का सदस्य या आवश्यकता अनुसार उससे अधिक सदस्यों की कमेटी बनाना है।ब्लाक अध्यक्ष  ने कार्यकर्ताओं की मंशानुरूप हर बूथ, सेक्टर व जोन में बैठक, हर बूथ में हर बिंदुओं पर चर्चा कर गठन की बात कही । साथ ही ब्लाक के अंतर्गत कई विभाग के प्रमुख अधिकारी कर्मचारी के मनमानी को उनके समक्ष रखा । जिसे ब्लॉक अध्यक्ष ने जल्द ही ऐसे कर्मचारियों के विरुद्घ कार्रवाई की बात कही।

 बैठक में मस्तुरी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष नागेंद्र राय, ग्राम सरसेनी सरपंच  मालिक राम,जनपद सदस्य अंगनलाल सोल्डे,रामकृष्ण सोल्डे,मंगलु साहू,शिव प्रसाद निषाद, राजा खुंटे, दिलहररण कैवर्त, चंद्रसेन निषाद, संतोष कैवर्त, रोशन मरावी समस्त ग्रामवासी शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment