72 साल के उम्र में जीतेंद्र ने मीना कुमारी से रचाई शादी
'हमसफर मित्र न्यूज'
बुलंदशहर। प्रतिष्ठित परिवार से जुड़े 72 वर्षीय बुजुर्ग ने 42 वर्षीय महिला से शादी की। समारोह में दूल्हा-दुल्हन फिल्मी गीतों पर जमकर थिरके। लोगों ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देकर भावी जीवन की मंगल कामना की। इस शादी की शहर और क्षेत्र में खासी चर्चा है।
बरेली निवासी हैं मीना कुमारी
शिकारपुर नगर के मोहल्ला मौथरपुरा निवासी जितेंद्र कुमार मित्तल छोटा बाजार में सर्राफ का काम करते हैं। उन्होंने बरेली के मोहल्ला रामनगर निवासी 42 वर्षीय मीना कुमारी से शादी की। अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित शादी समारोह में काफी लोगों ने हिस्सा लिया और दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया। किन्नर समाज के लोग भी कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने भी दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया और नृत्य किया।
जितेंद्र कुमार ने बताया कि नवंबर- 2021 में उन्होंने मेरठ के शिव शक्ति मंदिर में शादी कर ली थी। मैरिज ब्यूरो के माध्यम से शादी तय हुई। मीना के पास दो बच्चे हैं। जितेंद्र कुमार की पत्नी की दो वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। उनके कोई औलाद भी नहीं है, जिससे वह काफी दिन से अकेलापन महसूस कर रहे थे। उन्होंने बताया कि बांके बिहारी और राधा रानी की कृपा व मार्गदर्शन के चलते उन्होंने शादी करने का फैसला लिया।
No comments:
Post a Comment