पश्चिम बंगाल में शुरू हुई कोरोना की तीसरी लहर! पिछले 24 घंटे में मिले 583 नए मरीज, 6 की मौत - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, December 13, 2021



पश्चिम बंगाल में शुरू हुई कोरोना की तीसरी लहर! पिछले 24 घंटे में मिले 583 नए मरीज, 6 की मौत

'हमसफर मित्र न्यूज' 


कोलकाता। कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और सात अन्य राज्यों तक पहुंच गया है। इसके साथ ही कुछ राज्‍यों में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही हैं। रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 583 नए मरीज मिले। इसी अवधि में राज्‍य में 6 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्‍या बढ़कर 7548 हो गए हैं। राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोविड 19 के 591 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जो 98.33% की दर के साथ कुल 15,96,043 हो गए हैं। ताजा मामलों में कोलकाता में सबसे अधिक 217 दर्ज किए गए हैं। उत्तर 24 परगना 108 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर था। पश्चिम बंगाल में अब तक 19,600 कोविड-19 मौतें और 16,23,191 मामले सामने आए हैं।

 

रविवार को उत्तर 24 परगना में सबसे ज्यादा 4 मौतें हुईं, इसके बाद कोलकाता में 2 मौतें हुईं। राज्य सरकार ने कोविड के नए संस्करण ओमिक्रॉन को देखते हुए कहा है कि सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजी जाएगी। कुछ सैंपल स्ट्रेन टेस्ट के लिए भेजे गए हैं।


वहीं, रविवार को केरल, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन वैरिएंट के पहला मामले सामने आए, जबकि महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी एक-एक और केस पाए गए। ये सभी पांच मरीज हाल ही में विदेश से लौटे थे। इनको मिलाकर देश में अब तक ओमिक्रोन वैरिएंट के कुल 38 मामले सामने आ चुके हैं।


देश में ओमिक्रॉन के मामले


महाराष्ट्र 18


राजस्थान 9


कर्नाटक 3


गुजरात 3


दिल्ली 2


आंध्र प्रदेश 1


केरल 1


चंडीगढ़ 1


कोच्चि 1

No comments:

Post a Comment