अपनी 1सुत्रिय मांग को लेकर शाहायक शिक्षक कर रहे हड़ताल - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, December 12, 2021

 

अपनी 1सुत्रिय मांग को लेकर शाहायक शिक्षक कर रहे हड़ताल 

रिपोर्टर- राकेश खरे व शंकर भारद्वाज

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपुर- छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लाक इकाई बिल्हा के द्वारा 11व12 दिसंबर को 2 दिवसीय धरना प्रदर्संन किया जा रहा है इस संदर्भ में वेतन विसंगति दूर करने की अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. आंदोलन में बैठे सहायक शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि 2 दिन में सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो प्रदेश भर के शिक्षक विधानसभा का घेराव करेंगे.

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में पदस्थ 1,09,000 सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने की हमारी मांग है. सहायक शिक्षक लगभग 25 वर्षों से एक ही पद पर कार्यरत हैं, न इन्हें क्रमोन्नति वेतनमान मिला है, और न ही उच्चतर वेतनमान उन्होंने कहा कि व्याख्याता एवं शिक्षक के वेतनमान में समानुपातिक अंतर है, जबकि शिक्षक और सहायक शिक्षक के वेतन में बहुत ज़्यादा अंतर हैं.

अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि तृतीय वर्ग शिक्षकों के साथ धोखा हुआ है. शिक्षा मंत्री ने 12 मार्च को सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को स्वीकार करते हुए जल्द दूर करने की बात कही थी.


4 सितंबर 2021 को मुख्यमंत्री ने सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को स्वीकार कर 90 दिन के लिए कमेटी बनाई थी, लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद भी कमेटी द्वारा रिपोर्ट सरकार को नही सौंपी गई गई है और वेतन विसंगति को दूर करने में भी कोई पहल नहीं की गई है. यदि हमारी मांग को पूरा नहीं किया गया तो एक लाख से ज्यादा शिक्षक रायपुर में धरना पर बैठेंगे, साथ ही विधानसभा का भी घेराव करेंगे.

No comments:

Post a Comment