14 दिसम्बर : जानिए आज का राशिफल में आपके लिए क्या है खास... - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, December 14, 2021

 जय श्री परशुरामजीः

14 दिसम्बर का सम्पूर्ण राशिफल एवं पंचांग 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


 14 दिसंबर2021 मंगलवार ऋतुः- हेमन्त ऋतु,मास मार्गशीर्ष,पक्ष- शुक्ल पक्ष,तिथि- एकादशी तिथि 06:41:00 तक तदोपरान्त द्वादशी तिथि
तिथि स्वामी- एकादशी तिथि स्वामी विश्वदेव जी तथा द्वादशी तिथि के स्वामी भगवान विष्णु जी हैं ,नक्षत्र- अश्विनि नक्षत्र  तदोपरान्त भरणी नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः- अश्विनि नक्षत्र के स्वामी केतु देव हैं तथा भरणी नक्षत्र के स्वामी शुक्र देव हैं।
योगः- परिघा तक तदोपरान्त शिवा ,दिशाशूलः- आज के दिन उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से गुड़ खाकर जायें।
राहुकालः- आज का राहु काल 02:50:00 से 04:08:00 तक
तिथि का महत्वः- एकादशी तिथि में चावल एवं सेम नहीं खाना चाहिए यह तिथि उपवास, धार्मिक कृत्य उद्यापन तथा कथा एकादशी में शुभ है।
“हे तिथि स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, दिन स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”
ग्रहों की स्थिति-चंद्रमा मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं। राहु वृषभ राशि में हैं। सूर्य, मंगल, केतु वृश्चिक राशि में हैं। बुध, धनु राशि में हैं। शुक्र और शनि मकर राशि में हैं। गुरु कुंभ राशि में गोचर में हैं।


आज का राशिफल


मेष-सकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। जिसकी जरूरत होगी। उसकी उपलब्‍धता होगी। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति ठीक-ठाक रहेगी। सूर्यदेव को जल अर्पित करें।


वृषभ-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। मन परेशान रहेगा। खर्च को लेकर थोड़ा ज्‍यादा जोड़ेंगे-घटाएंगे। ज्‍यादा सोचने के शिकार होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा नहीं रहेगा। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।


कर्क-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी रहेगी। प्रेम-व्‍यापार पूरा-पूरा साथ देगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।


सिंह-विपरीत परिस्थितियों से उबर चुके हैं। परिस्थ्‍िातियां अब अनुकूल हैं। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, व्‍यापार पूरा साथ देगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।


कन्‍या-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बहुत बचकर पार करें। कुछ भी नई शुरुआत न करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम में नयापन का संकेत है। व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।


तुला-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। नए व्‍यापार की शुरुआत हो सकती है। रुका हुआ व्‍यापार चलने लगेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम सकारात्‍मक उर्जा देगा। व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।


वृश्चिक-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। ननिहाल पक्ष से अच्‍छे समाचार मिलेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार बहुत बढ़िया है। लाल वस्‍तु पास रखें।


धनु-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य आपका अच्‍छा चल रहा है। प्रेम और संतान से थोड़ी दूरी है। व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है। बजरंग बली की अराधना करें।


मकर-स्थिति ठीक कही जाएगी। आप तरक्‍की करते दिख रहे हैं। स्थिति में सुधार हो रहा है। सबके सहयोग से नई शुरुआत हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा। प्रेम की स्थिति भी ठीक है। लाल वस्‍तु का दान करें।


कुंभ-अपनों के सहयोग से रुका हुआ काम चल पड़ेगा। दोस्‍तों-मित्रों-सहयोगियों का साथ मिलेगा। सकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा। पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत बढ़िया है। बजरंग बली की अराधना करें।


मीन-आर्थिक मामले आपके पक्ष में आएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति बहुत अच्‍छी है। पूंजी निवेश से अभी बचें। लाल वस्‍तु पास रखें।


पं.गणेशदत्त राजू तिवारी मल्हार
जिलाध्यक्ष विश्व ब्राह्मण महापरिषद बिलासपुर छ.ग.।
9098571220/9977701806

No comments:

Post a Comment