नेशनल लोक अदालत में बिल्हा न्यायालय द्वारा 134 में से 90 प्रकरण का हुआ निराकरण
संपादक - 'मनितोष सरकार'
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा 11 दिसम्बर 2021 । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में 11 दिसम्बर 2021 को बिलासपुर जिले के बिल्हा में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है । जिसमें न्यायालयों में लंबित ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों का निराकरण किया गया । जिसमें पक्षकार न्यायालय में उपस्थित होकर आपसी सहमति से मामलों का निराकरण किए ।
उक्त नेशनल लोक अदालत में न्यायाधीश माननीय श्रीमान श्याम कुमार साहू द्वारा विभिन्न प्रकरणों में 134 प्रकरण में से 90 प्रकरण निराकृत किया गया। इसके अलावा विभिन्न बैंकों का 258 प्रकरण में से 37 प्रकरण निराकृत हुए हैं जिसमें कुल 6 लाख 22 हजार 251 रुपये का वसूली हुए हैं।
No comments:
Post a Comment