12 दिसम्बर को कोरबा से चलने वाली कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर । बेंगलुरु मंडल के एलहंका-पेनुकोण्डा सेक्शन में दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है इसके फलस्वरूप दिनांक 12 दिसम्बर 2021 को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गुटी-रेनिगुंटा-जोलरपेट्टी-बंगारपेट-कृष्णाराजपुरम-यशवंतपुर होकर चलेगी।
No comments:
Post a Comment