नगर विधायक शैलेश पांडेय और अकबर खान पहुँचे कांग्रेस भवन, जानें क्या है बात... - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, November 8, 2021



  नगर विधायक शैलेश पांडेय और अकबर खान पहुँचे कांग्रेस भवन, जानें क्या है बात... 

बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


नगर विधायक शैलेश पांडे ने कांग्रेस भवन पहुंचकर गाली गलौज मामले में रखी अपनी बात.. कहा- जनप्रतिनिधी के साथ नहीं होना चाहिए ऐसा व्यवहार.. थाने की कार्यप्रणाली पर भी उठाएं सवाल.. अकबर खान भी कांग्रेस भवन पहुँच कर रखी अपनी बात पढ़ें पुरी खबर एंकर- पिछले दिनों अकबर खान द्वारा सिविल लाइन थाने में किए गए गाली-गलौज के मामले में शहर अध्यक्ष विजय पांडे द्वारा गठित टीम ने आज नगर विधायक शैलेश पांडे और कांग्रेसी नेता अकबर खान का बयान लिया.. सबसे पहले टीम ने पहुंचकर नगर विधायक शैलेश पांडे का बयान लिया जिसमें उन्होंने बाहर निकलकर खुलकर मीडिया में एक बार फिर अपनी बातें रखी.. जांच टीम के सामने अपनी बात रखने के बाद बाहर निकलकर मीडिया से बात करते हुए नगर विधायक पहले पांडे ने कहा कि.. चुने हुए जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह की हरकतें सही बात नहीं है जब तक वह विधायक बने हैं तब से ही उनके साथ ऐसा दुर्व्यवहार लगातार किया जा रहा है कांग्रेसियों द्वारा ही पहले भी नगर विधायक शैलेश पांडे के साथ कॉलर पकड़ने से लेकर गाली देने का मामला सामने आने के बाद साफ हो गया है कि कांग्रेस के सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है पहले से ही दो गुटों में बांट चुके कांग्रेस आप खुलकर आपसी लड़ाई में फंसती नजर आ रही है.. शैलेश पांडे के निकलने के बाद कांग्रेसी नेता और सिविल लाइन थाने के अंदर गाली गलौज करने वाले अकबर खान भी कांग्रेस पहुंचे जहां उन्होंने भुनेश्वर यादव राजेश पांडे और संध्या तिवारी की तीन सदस्यीय जांच टीम के सामने अपना पक्ष रखा.. अपना बयान रख देने के बाद बाहर निकलकर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेसी नेता अकबर खान ने कहा कि.. जो वीडियो बनाया गया वह पूरी तरह फर्जी वीडियो है.. लेकिन जिस तरह वीडियो वायरल होने के बाद घर बजलेकिन जिस तरह वीडियो वायरल होने के बाद अकबर खान पत्रकारों को फर्जी बताते फिर वह काफी निंदनीय है जबकि कुछ दिनों पहले उन्हें से गले में गले मिलाकर अकबर खान घूमते नजर आ रहे थे..

No comments:

Post a Comment