शिक्षक कुमार वर्मा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा रत्न सम्मान 2021 से सम्मानित हुए - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, November 8, 2021

 

शिक्षक कुमार वर्मा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा रत्न सम्मान 2021 से सम्मानित हुए

दुजेय साहू की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान ,नई दिल्ली भारत द्वारा 23 अक्टूबर 2021 को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमे देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया है जिसमे से शिक्षक कुमार वर्मा भी एक था। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य,नवाचार एवं कोरोना काल के (विषम परिस्थिति ) में भी पूरे वर्ष भर बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़े रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी इन्होंने ऑनलाइन, ऑफलाइन, मोहल्ला क्लास,जैसे माध्यमो से शिक्षा सारथियों व शिक्षकों के साथ मिलकर कक्षा संचालन सुचारु रुप से किया था।  इन्ही सब कार्यो को देखकर जूरी टीम नई दिल्ली के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला अतरगवा, विकास खंड नवागढ़ जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ में पदस्थ सहायक शिक्षक कुमार वर्मा को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा रत्न सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया जो अपने आप मे विकासखंड और जिला के लिए गौरान्वित करने वाले पल हैं। आपको बता दें इसके पहले वर्ष दिसंबर 2014 संकुल स्तर पर आदर्श शिक्षक सम्मान और सितंबर 2020 में उद्घोष राजस्थान द्वारा आइकन अवार्ड, अन्य संस्थाओं के द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जा चुका है। 

शैक्षणिक गतिविधियों में रुचि रखने वाले शिक्षक कुमार वर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में समुदाय के साथ सहभागिता निभाते हुए बच्चों के शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु योजना बनाकर स्तरानुसार कक्षा के अनुरूप दक्षता लाने हेतु प्रत्येक बच्चों की जांच जैसे लेखन, पठन, के साथ साथ अन्य गतिविधियों पर भी गुणवत्ता लाने विकास व शाला सुधार हेतु कार्य करना और बच्चों को नवोदय जैसे प्रतियोगिता परीक्षा हेतु तैयारी करवाना भी अपना मुख्य उद्देश्य बताया।

इस उपलब्धि पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी पी कोइरी, बी आर सी सी एस आर साहू ,पूर्व संकुल समन्वयक योगेश पांडे, संकुल प्रभारी देवीलता बंजारे, संकुल समन्वयक गाड़ामोर  भागीरती वर्मा, सरपंच रीना रज्जू डिंडोरे, SMC अध्यक्ष होमन माथुर , नारायण दास, विद्यालय के शिक्षक राजेश ठाकुर, संजीवा रॉय एवं विकासखंड नवागढ़ के समस्त शिक्षक साथियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

No comments:

Post a Comment