ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय की समझौता बैठक में नगर पंचायत सीएमओ व नगर पंचायत अध्यक्ष के बीच सफल रही वार्ता, - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, November 8, 2021



 ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय की समझौता बैठक में नगर पंचायत सीएमओ व नगर पंचायत अध्यक्ष के बीच सफल रही वार्ता, 

मल्हार से 'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





मस्तुरीः मल्हार नगर पंचायत  के सीएमओ जी.के.चंद्रा व नगर अध्यक्ष अनिल कैवर्त को किसी बात को लेकर गलतफहमियां के वजह से कहासुनी हो गई थी। जिसकी वजह से दोनों के बीच मनमुटाव का स्थिति बन गया था।

यह मामला मस्तुरी ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय ने दोनो पक्षकारों को साक्षात्कार कर एक दूसरे के गलतफहमियां को दूर कर दोनो के बीच समझौता कराया। 

ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय ने समझौता बैठक में दोनों पक्षकारों की सभी बातें सुनने के बाद दोनो पक्षकारों को एकसाथ एकसूत्र में रहकर काम करने और नगर की विकास पर ध्यान देने की बात कही।

अब मल्हार नगर पंचायत सीएमओ  व अध्यक्ष की ओर से पुलिस रिपोर्ट को वापस लेकर मिलजुलकर कार्य करने की बात कही गई है।

 नगर पंचायत परिसर  पर सोमवार को मस्तुरी ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय ,मल्हार चौकी प्रभारी एस. गोस्वामी, कांग्रेस जिला सचिव शिशिर कश्यप, ब्लॉक मीडिया प्रभारी गणेशदत्त राजू तिवारी के मौजूदगी में नगरपंचायत अधिकारी चंद्रा व नगरपंचायत अध्यक्ष अनिल कैवर्त, पार्षद मोहन कैवर्त,के बीच समझौता बैठक संपन्न हुई। बैठक में सभी अपने अपने गलतफहमियां स्वीकार कर अब एकदूसरे के साथ मिलकर नगर की विकास ध्यान रख कर काम करने सहमति दी। गौरतलब है कि गत 22 अक्टूबर 2021को नगरपंचायत परिसर के अंदर नगरपंचायत अधिकारी जी.के.चंद्रा और नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कैवर्त के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद से यह विवाद तूल पकड़ता जा रहा था। इन पर हुआ समझौता ब्लॉक कांग्रेस मस्तुरी के अध्यक्ष नागेंद्र राय ने नगर पंचायत मल्हार पहुंच कर दोनों के बीच की गलतफहमियां दूर करते हुए दोनो के बीच आपसी समझौता कराया और आपस मे मिलजुलकर कर नगर के विकास मे ध्यान देने को कहा।


No comments:

Post a Comment