रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता शुभारंभ बरतोरी मे : सभापति डॉ. यादव ।
बरतोरी से 'नरेश जायसवाल' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा:- रात्रिकालीन क्रिकेट मैच शुभारंभ सभापति प्रतिनिधि डॉ. लक्ष्मण यादव जी के कर कमलों से प्रारंभ हुआ । जिसमें प्रथम 31000 द्वितीय 15000 तृतीय7000 चतुर्थ 3500 की इनाम रखा गया है ।
श्री यादव जी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय किया गया जिसमें प्रथम मैच गुडेलिया व उडगन के बीच मैच प्रारंभ हुआ अपने उध्बोधन में डॉ. यादव जी ने कहा कि खिलाड़ी अपना खेल भावना से खेले और सभी खिलाड़ियों एवम आयोजन टीम को बधाई व शुभकामनाएं दिया ।
इस अवसर पर :- अशोक कौशिक ,रामकुमार कौशिक, गोविंद यादव, मणिशंकर कौशिक, विद्याशंकर यादव सरपंच प्रतिनिधि , वीरेंद्र कौशिक, गणेश कौशिक, मुकेश,नरेश जायसवाल मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा बिल्हा मंडल , दिनेश ,मोनू आशु, दीपक,आयोजन टीम जयहिंद क्रिकेट के सभी खिलाड़ि व समस्त क्रिकेट प्रेमी युवा व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment