शादी करने का प्रलोभन देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर । थाना कोनी क्षेत्र के नाबालिग लड़की को अपहरण कर एक महीने से दुष्कर्म करने वाला आरोपी को कोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रार्थी दिनांक 09 अक्टूबर 2021 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिग लड़कों को दिनीक-02 अक्टूबर 2021 के प्रातः 04:00 बजे को अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है, जिसका आसपास एवं रिश्तेदारों में पता तलाश किया, किन्तु कोई पता नहीं चलने पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोनी में अपराध क्रमांक-270/2021 धारा 363 भादवि कायम किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के निर्देश एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, शहर श्री उमेश कश्यप, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय, सरकण्डा श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक सुनील कुरे के नेतृत्व में अपहृता बालिका की लगातार पतासाजी की जा रही थी कि पतासाजी के दौरान दिनांक-09/11/2021 को मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपी प्रेमकुमार सतनामी अपहृता बालिका के साथ मोटर सायकल में ग्राम परसदा ( भरनी) तरफ घुम रहा है, की सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ के ग्राम परसदा (भरनी) मोड़, रोड़ किनारे घेराबंदी कर आरोपी प्रेमकुमार सतनामी के कब्जे से अपहृता बालिका को बरामद किया गया। अपहृता बालिकाओं द्वारा अपने कथन में आरोपी द्वारा शादी का झांसा देकर अपने कब्जे में रखकर शारीरिक संबंध बनाना बताई है, जो प्रकरण में धारा-366, 376 भादवि 4 6 पॉक्सो एक्ट पृथक से जोड़ी जाकर आरोपी प्रेमकुमार सतनामी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment