अमृत मिशन के आखिरी दिन विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यक्रम का समापन ग्राम पंचायत गोढ़ी में किया गया
मनितोष सरकार (संपादक)
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा, 14 नवम्बर 2021 रविवार । अमृत मिशन के 43 वें दिन विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत न्यायाधीश माननीय श्रीमान श्याम कुमार साहू के मार्गदर्शन में आज एडवोकेट श्याम कार्तिक पटेल एवं वॉलंटियर मनितोष सरकार द्वारा ग्राम पंचायत गोढ़ी में विधिक सेवा जन जागरण एवं कानूनी जानकारी का आयोजन कर 2 अक्तूबर से शुरू, आज 14 नवम्बर को समापन किया गया। कार्यक्रम में गांव के बड़ी संख्या में जनता उपस्थित रहकर कार्यक्रम का शोभा बढ़ाया। साथ ही बिल्हा के वार्ड नंबर 8 में भी सभा का आयोजन किया गया है।
No comments:
Post a Comment