स्व.इंदिरा गांधी जी के शहादत दिवस पर जिला महिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण द्वारा किया गया रक्तदान - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, November 1, 2021

 


स्व.इंदिरा गांधी जी के शहादत दिवस पर जिला महिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण द्वारा किया गया रक्तदान

'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





बिलासपुरः31 अक्टूबर 2021रविवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय नेता डिसूजा जी के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद माननीय श्री फूलो देवी नेताम जी के निर्देश पर रक्तदान शिविर हमारी प्रिय नेता आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी के शहादत दिवस पर जिला महिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण द्वारा आयोजित की गई।

ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनिता लव्हात्रे ने शहादत दिवस पर आनंद लेडी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इंदिरा जी के खून का एक एक बूंद देश के काम आएगा रक्तदान महादान है महिला कांग्रेस ने रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्त कोष में रक्त जमा किया ताकि आवश्यकता पड़ने पर गरीब लोगों के काम आ सके। प्रदेश सचिव श्रीमति शिल्पी तिवारी , श्रीमति हमीदा खान रक्तदान में उपस्थित ब्लॉक अध्यक्षों व सेवादल शहर व ग्रामीण जिला कमेटी के सभी उपस्थित पदाधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं कि आप सभी ने इस शिविर को सफल बनाने में अपनी पूरी जवाबदारी के साथ रक्तदान में सहयोग प्रदान किया । महिला कांग्रेस ग्रामीण द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में शहर अध्यक्ष श्री विजय पांडे ने हम महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आपके इस पुनीत कार्य  के लिए कांग्रेस कमेटी की ओर से आप सभी साधुवाद के पात्र हैं महिला कांग्रेस रक्तदान करने से एक अच्छा संदेश जाएगा ताकि समाज का हर वर्ग रक्तदान करने में घबराता है वह भी जागरूक होकर आवश्यकता  पड़ने पर आगे आएंगे। मैं सभी महिला कांग्रेस के पदाधिकारी जिन्होंने रक्तदान किया वह सभी इस पुनीत कार्य के लिए बधाई के पात्र हैं रक्तदान शिविर में रतनपुर ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर नीलम सिंह बेलतरा की ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती  मधु पवन निर्मलकर,  मस्तूरी ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती सुकृता बादल खूंटे ,  सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष आरती ठाकुर श्रीमती आलो सांतरा,श्रीमति अन्नपूर्णा धु्व ,मिस्टर दीपक ध्रुव , श्रीमती शेख तहरीमा जिला सचिव शहर कांग्रेस,  पुन्नीबाई पोरते  , श्रीमती जागेश्वरी निर्मलकर, श्रीमती कौशल्या बाई , श्रीमती बृहस्पति बाई, श्रीमती सावित्री बाई , श्रीमति गीता कश्यप जिला प्रवक्ता श्री जहूर अली,  सेवा दल से श्री गंगा प्रसाद लास्कर सिम्स रक्तदान कोष के श्री विवेक राठीया , श्री अनिल सक्सेना, श्री विवेक शर्मा ,श्री किशोर जी श्रीमती अन्नपूर्णा जी,  श्री सुमन श्री गिरी  , श्री महेश शर्मा जी श्री नंद कुमार शामिल होकर सभी ने अपना भरपूर सहयोग दिया इस आयोजन में जिला अध्यक्ष श्री विजय केसरवानी ने सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी।


No comments:

Post a Comment