कोटमीसोनर मे हास्य कवि सम्मेलन 13 को
'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
कोटमीसोनर मे अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन 13/11/2021 शनिवार को साहित्य हैरिटेज चांदनी चौक कोटमीसोनर मे रात्रि 7:30 बजे से रखा गया है।इस कवि सम्मेलन के संयोजक कवि ठाकुर व्यास सिंह गुमसुम ने बताया कि उक्त कवि सम्मेलन मे पवन बांके बिहारी हास्य कवि पश्चिम बंगाल, अशरफी लाल सोनी हास्य कवि बिलासपुर, बंशीधर मिश्रा हास्य व्यंग्य कवि बिलाईगढ़, शरद यादव अक्स सीपत ,गीता नायक बिलासपुर, मुकेश चतुर्वेदी कोरबा, गायत्री शर्मा बाल्को,दशरथ मतवाले जयराम नगर,हीरामणि वैष्णव गीतकार कोरबा, काव्य पाठ करेंगे।मंच संचालन हास्य व्यंग्य कवि बंशीधर मिश्रा करेंगे।इस अवसर पर बिलासपुर के हास्य व्यंग्य कवि अशरफी लाल सोनी जी को साहित्य श्री सम्मान एवं फिल्म कहानीकार दिलीप कौशिक जी को सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चून्नीलाल लाल साहू पूर्व विधायक अकलतरा,अध्यक्षता डा. अलीम खान पूर्व सरपंच कोटमीसोनर, एवं विशिष्ट अतिथि श्री कुलेश्वर चंद्राकर होगे। कार्यक्रम को लेकर ग्राम वासियों मे उत्साह का माहौल है।
No comments:
Post a Comment