13 साल की नाबालिक ने दी बच्ची का जन्म, कहा मेरे 5 भाई हैं बच्ची के पिता - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, November 26, 2021

 

13 साल की नाबालिक ने दी बच्ची का जन्म, कहा मेरे 5 भाई हैं बच्ची के पिता 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बीकानेर (राजस्थान). भाई-बहन का रिश्ता सबसे पवित्र रिश्ता होता है, भाई वक्त आने पर बहन की खुशियों और उसकी रक्षा करने के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर देता है। लेकिन राजस्थान के बीकानेर जिले में जो घटना घटी है उसे जान राक्षस भी शर्म से अपनी नजरें झुका लें। क्योंकि यहां एक आठवीं में पढ़ने वाली नाबालिग बेटी ने बच्ची को जन्म दिया है। यह पाप किसी को और का नहीं उसके अपने 5 चचेरे भाइयों का है। जो पिछले कई दिनों से पीड़िता का रेप कर रहे थे।


बच्ची का दर्द जान डॉक्टर भी हैरान

दरअसल, यह घिनौनी घटना सबसे पहले इसी साल सितंबर माह में सामने आई थी। लेकिन पीड़िता के परिजनों ने पुलिस के साथ मिलकर दबा दिया था। पीड़िता और उसके आरोपी भाई एक ही घर में रहते हैं। दो दिन पहले अचानक बच्ची के पेट में दर्द हुआ तो माता-पिता उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जब डॉक्टरों ने उसकी जांच की तो वह हैरान रह गए। क्योंकि 13 साल की बच्ची गर्भवती थी, किसी तरह डॉक्टरों की टीम ने उसकी डिलीवरी कराई और एक दिन बाद गुरुवार को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।


पीड़िता की आपबीती सुन इलाके में हड़कंप

बता दें कि तीन महीने पहले बच्ची का अचानक स्कूल में पेट दर्द हुआ था। आनन-फानन में उसे डॉक्टर के पास लेकर जाया गया। जब सोनोग्राफी जांच में उसके गर्भवती होने का खुलासा हुआ तो परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। बच्ची से माता-पिता ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने कहा कि चाचा के 5 लड़के उसके साथ कई दिनों से गलत हरकत कर रहे हैं। हालांकि परिजनों से इस बात को छिपा लिया। लेकिन अब जब उसने बेटी को जन्म दिया तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

 

पांचों भाईयों को पुलिस करा रही डीएनए जांच

पीड़िता  बीकानेर जिले के एक गांव की रहने वाली है। उसके दो भाई और चार बहन हैं। वह परिवार में सबसे छोटी है। नाबालिग के घर में ही उसके साथ रेप जैसी घिनौनी घटना को अंजाम देने वाले पांचों चचेरे भाई भी रहते हैं। नोखा सीओ नेम सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों का मेडिकल कराकर उनका डीएनए सैंपल भी लेकर जांच के लिए भेज दिया है। बच्ची और उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment