नक्सलियों ने नवनिर्मित थाने के एक हिस्से को बम से उड़ाया
'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
Gumla: माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य कुख्यात नक्सली प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में 3 दिवसीय बंद के अंतिम दिन गुमला में नक्सलियों उत्पात मचाया. जिले के कुरुमगढ़ थाना के नवनिर्मित भवन के एक हिस्से बम से उड़ा दिया है. नक्सलियों ने थाना भवन को विस्फोट से उड़ाने के बाद घटनास्थल के पास एक पर्चा भी छोड़ा है. जिसमें पोलित ब्यूरो सदस्य प्रशांत बोस और नारी मुक्ति संघ की नेत्री शीला दी सहित अन्य कामरेडों की गिरफ्तारी का विरोध किया गया है.
No comments:
Post a Comment