माँ लक्ष्मी देवी की कृपा बनी रहेगी आपके परिवार पर, यदि आप यह 10 कार्य करोगे - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, November 10, 2021



 माँ लक्ष्मी देवी की कृपा बनी रहेगी आपके परिवार पर, यदि आप यह 10 कार्य करोगे

【आचार्य:- पं. गणेशदत्त राजू तिवारी मल्हार】

'हमसफर मित्र न्यूज' 

===========================

✍🏻आपको लगता है कि आप रुपये-पैसों की परेशानियों से परेशान है तो आप यह सामान्य से उपाय करके माँ लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त कर सकते है ज्योतिषाचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि यह बहुत सामान्य से नियम है जो आपके लिए प्रतिदिन नियम से करना चाहिए इससे माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है।

*१:-* मां लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए अपने घर एवं व्यावसायिक स्थल पर साफ-सफाई रखते हुए हमेशा पवित्रता कायम रखें, ध्यान रहे कि किसी भी अशुद्ध या गंदे स्थान से माता लक्ष्मी रूठकर चली जाती हैं, रात्रि को किचन में भूलकर भी गंदे बर्तन न छोड़ें।

*२:-* कभी भी जूठे हाथ से रुपए-पैसे को स्पर्श न करें, रुपए गिनते समय नोट पर कभी भी थूक न लगाएं, इससे मां लक्ष्मी का अपमान होता है और वह रूठकर चली जाती हैं।

*३:-* शुक्रवार के दिन घर के मुख्य द्वार पर बाहर की तरफ जमीन पर रोली या लाल रंग से माता लक्ष्मी के पैरों के चिन्ह बनाएं.!

*४:-* माता लक्ष्मी जी का आशीर्वाद पाने के लिए शुक्रवार के दिन प्रात: काल स्नान-ध्यान करने के बाद सफेद या क्रीम कलर के कपड़े पहनें, माता लक्ष्मी की मूर्ति या फोटो को ईशान कोण या फिर पूर्व दिशा में रखकर ही पूजा करें.!

*५:-* मां लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए श्रीयंत्र पर कमल का फूल चढ़ाएं और श्री सूक्त का पाठ करें, माता लक्ष्मी जी के मंत्रों का जाप स्फटिक या कमलगट्टे की माला से करें, माता लक्ष्मी के साथ भगवान श्री नारायण की भी पूजा करें, लक्ष्मी जी और नारायण जी दोनों की पूजा करने से सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद बना रहेगा और धन संबंधी बाधाएं दूर होंगी.!

*६:-* आर्थिक संकट से मुक्ति के लिए महालक्ष्मी यंत्र की स्थापना करें और यंत्र की प्रतिदिन पूजा करें, महालक्ष्मी यंत्र को कैश बॉक्स या फिर तिजोरी में रखने से धन लाभ होता है.!

*७:-* माता लक्ष्मी जी की प्रिय चीजें जैसे शंख, कौड़ी, श्रीफल यानी नारियल आदि पूजा में विशेष रूप से अर्पित करें, साथ ही प्रसाद में मिश्री और खीर का भोग लगाएं.!

*८:-* यदि चाहते हैं कि माता लक्ष्मी जी की कृपा हमेशा बनी रहे तो भूलकर भी रात्रि में चावल, दही आदि का सेवन न करें.!

*९:-* शुक्रवार के दिन अपने सामर्थ्य के अनुसार चीनी, दूध, चावल, चांदी, इत्र जैसी सफेद वस्तुओं का दान करें.!

*१०:-* झाड़ू को कभी भी पैर से ठोकर न मारें और उसे हमेशा छिपाकर रखें, कभी भी खड़ी झाड़ू न रखें.!

*"वास्तुशास्त्र, वैदिक अनुष्ठान व समस्त धार्मिक कार्यो के लिए संपर्क करें:-*


*पं.  गणेशदत्त राजू तिवारी मल्हार, संपर्क सूत्र:- 9098571220 ,9977701806*

No comments:

Post a Comment