कलेक्टर ने जन चौपाल में लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और निराकरण के दिए निर्देश - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, November 10, 2021



 कलेक्टर ने जन चौपाल में लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और निराकरण के दिए निर्देश

दूर-दराज से आए लोगों को मिली राहत

बिलासपुर से 'गौतम बोन्दरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपुर । लोगों की मांगों और समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए आज मंथन सभाकक्ष में लंबे समय के उपरांत जन चौपाल का आयोजन किया गया। कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने जन चौपाल में जिले भर से आए लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियोें को निर्देश दिए। समस्याओं और शिकायतों के निराकरण के लिए लोग दूर-दूर से आए थे।

ग्राम मंगला निवासी एम. आर. कौशिक ने भूमि सीमांकन के संबंध में आवेदन दिया। कलेक्टर डाॅ. मित्तर ने उनके आवेदन पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश बिलासपुर तहसीलदार को दिए। जितेन्द्र सोनछात्रा ने स्थायी पट्टे पर आबंटित नजूल भूमि को फ्री होल्ड करने के संबंध में आवेदन दिया। इस पर आवश्यक कार्य करने के लिए नोडल अधिकारी को निर्देश दिए गए। आवेदक डाॅ. संदीप शर्मा ने खुला आश्रय गृह को अनुदान राशि उपलब्ध कराने के संबंध में आवेदन दिया। इस पर आवश्यक कार्यवाही के लिए कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए। इसी प्रकार अन्य लोगों ने भी जन चौपाल में अपनी समस्याओं को कलेक्टर के समक्ष रखा।

जन चौपाल में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरीश एस, अतिरिक्त कलेक्टर  जयश्री जैन, नगर निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment