मुख्यमंत्री का किया गया पुतला दहन - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, October 8, 2021



 मुख्यमंत्री का किया गया पुतला दहन 

दुर्गा प्रसाद बंजारे की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


धरसीवा-भारतीय जनता पार्टी धरसींवा मंडल द्वारा  कवर्धा  में हुए धार्मिक उन्माद की घटना  में कांग्रेस सरकार द्वारा हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं के ऊपर एकतरफा कार्यवाही व पक्षपात के खिलाफ आज बस स्टैंड धरसींवा  में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया व  कवर्धा विधायक  मो अकबर  एवं कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । इस पर काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । मंडल अध्यक्ष  डॉ कृष्ण कुमार वर्मा,दिलेन्द्र बंछोर ,महेश नायक ,राकेश यादव,भूपेंद्र कसार,कौशल साहू , टीनू कांत वर्मा ,योगेश साहू, किरण साहू,अंजली गुप्ता , किरण पटेल ,चुम्मन चौहान, दिनेश घमफोरिया,तुलेश्वर  तोरण वर्मा ,नवीन वर्मा ,तरुण वर्मा,दीपक वर्मा ,मनीष वर्मा ,हुलास यदु अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


No comments:

Post a Comment