शारदीय नवरात्र राजस्व एवं प्रभारी मंत्री जय सिह अग्रवाल पहुंचे मां डिडिनेश्वरी दरबार, लिया मां का आशीर्वाद
मल्हार से 'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
मल्हार। शारदीय नवरात्र के पहले दिन छत्तीसगढ़ के राज्स्व एवं प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल मां डिडिनेश्वरी दरबार मल्हार पहुंचे। उन्होंने माता रानी की पावन दर्शन की पूजा अर्चना की। जयसिंह अग्रवाल आम श्रद्धालुओं की तरह मां के दर्शन के लिए मल्हार स्थित डिडिनेश्वरी देवी मंदिर पहुंचे। विधिवत मां के दरबार में पूजा अर्चना किया।
दर्शन करने के पश्चात जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़प्रदेश में अमन शांति, किसानों की खुशहाली और आपसी भाईचारे के लिए मां डिडिनेश्वरी के दरबार में मन्नत की है। कहा कि वह माता के दरबार में माथा टेकने के लिए आए हैं। इसीलिए कोई भी राजनीतिक बयानबाजी नहीं करूंगा।
राज्स्व एवं प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल का मस्तुरी जोधरा चौक पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्तागणो ने भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर माननीय मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ साथ जिलाध्यक्ष ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के विजय केशरवानी, मस्तुरी पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी के अध्यक्ष नागेंद्र राय, समन्वयक एवं प्रभारी संतोष दूबे, राजकुमार अंचल महामंत्री, राजेश्वर भार्गव सभापति जिला पंचायत, टाकेश्वर पाटले जिला सचिव बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी,एवं मल्हार नगर पंचायत के अध्यक्ष एलडरमैन, पार्षदगण सभी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment