साइंस वाणी के प्रधान संपादक के पिताजी पुनीराम बंजारे पर हुआ जानलेवा हमला, पुलिस ने नहीं लिखी एफ आई आर - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, October 29, 2021



साइंस वाणी के प्रधान संपादक के पिताजी पुनीराम बंजारे पर हुआ जानलेवा हमला, पुलिस ने नहीं लिखी एफ आई आर 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


सरसीवा । छत्तीसगढ़ राज्य के बलौदाबाजार भाटापारा जिले के थाना सरसींवा के अंतर्गत, आने वाले ग्राम पंचायत बालपुर मे, साइंस वाणी के प्रधान संपादक के पिताजी पुनीराम बंजारे पर,  यादराम मल्होत्रा पिता ननकी मल्होत्रा नें, 26 अक्टूबर 2021 रात 7 बजे को,  बालपुर मे घर के पास गाली गलौज करते हुये जानलेवा हमला किया, मुश्किल से जान बच पाया /


प्रधान संपादक के पिताजी की उम्र 65 साल है, जिसके ही लाठी को लुटकर यादराम मल्होत्रा ,उम्र 45 वर्ष नें, सतनामी समाज के सामाजिक समान को मुद्दा बनाकर,  इतना पिटाई किया कि, मुहल्ले के सत्यनारायण कुर्रे व रवि कुर्रे के द्वारा, छोड़ाने पर जान बच पाये है /

अंदरूनी चोट बहुत ज्यादा लगने के कारण, सास लेने मे परेशानी आ रही, चोट का निशान फोटो मे देखा जा सकता है, आज रात्रि अंदरूनी चोट के कारण ज्यादा दर्द बढ़ जाने के कारण, इमरजेंसी मे और हॉस्पिटल जाना पड़ा / 


यादराम मल्होत्रा नें पुनीराम बंजारे को उसके  घर के पास जाकर जानलेवा हमला किया है /


26 अक्टूबर को बिलाईगढ़ मे, डॉक्टरी मुलाइजा होने के बाद भी, एफ आई आर नहीं हो पाया है, जिसका कारण, हो सकता है किसी का दबाव हो , क्या थाना सरसींवा  किसी के गुलाम है, 


सरसींवा थाना मे अभी तक एफ आई आर नहीं हो पाना यह दर्शाता है कि,  थाना सरसींवा पर किसी का दबाव है, जिसके कारण थाना सरसींवा के, पुलिस व थाना प्रभारी, स्वतंत्र कार्यवाही नहीं कर पा रहे है /


26 अक्टूबर 2021 की, रात 7 बजे की घटना, जिसकी सुचना 26 अक्टूबर रात को ही दिया गया, डॉक्टरी मुलाइजा भी हुआ, लेकिन परिणाम आज रात 28 अक्टूबर 2021 तक एफ आई आर नहीं हुआ है /

पुलिस प्रसाशन थाना सरसींवा पर सवाल खड़ा हो गया है /


साइंस वाणी न्यूज से
 प्रधान संपादक की रिपोर्ट
M 9301632135

No comments:

Post a Comment