बिल्हा पुलिस के द्वारा जुआ खेलते पाये जाने पर 10 नफर आरोपीगणों को किया गया गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, October 29, 2021


बिल्हा पुलिस के द्वारा जुआ खेलते पाये जाने पर 10 नफर आरोपीगणों को किया गया गिरफ्तार

आरोपी गणों के कब्जे से 4320 रूपये नगदी, 52 पत्ती ताश बिल्हा पुलिस द्वारा किया गया जप्त 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिल्हा । बिल्हा पुलिस ने जुआ खलते हुए 10 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर ली है। जानकरी के मुताबिक बिल्हा थाना से 3 किमी दूर ग्राम निपनिया में गाडा धरसा खार में कुछ लोग ताश पत्ती से रूपये पैसों का दाव लगाकर कटपत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर बिल्हा पुलिस द्वारा तत्काल टीम गठित कर ग्राम निपनिया में गाडा धरसा खार जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये जो उपरोक्त आरोपी गणों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकडे जिनके पास एवं फड से कुल जुमला रकम 4320 रूपये तथा ताश के 52 पत्ते बोरी फट्टी, 2 नग अधजली मोमबत्ती जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपीगणों का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 


गिरफ्तार आरोपी-

1. दिनेश कुमार कोशले पिता दयालदा कोसले उम्र 27 साल 

2. डेहरा प्रसाद टंडन पिता चंद्रकुमार टंडन उम्र 24 साल 

3. अश्वनी पटेल पिता रामजी पटेल उम्र 22 साल 

4. सुरेंद्र गेंदले पिता नेतराम गेंदले उम्र 35 साल 

5. हरप्रसाद भास्कर पिता स्व रामप्रसाद उम्र 33 साल 

6. आशुतोष कुमार गेंदले पिता प्रेमलाल गेंदले उम्र 25 साल 

7. नरेंद्र गेंदले पिता नेतराम गेंदले उम्र 43 साल 

8. राजेश सोनवानी पिता सुखदेव सोनवानी उम्र 40 साल

9. चंद्र कुमार टंडन पिता दयाराम टंडन उम्र 46 साल 

10. अकरम खान पिता हुसैन खान उम्र 37 साल सभी साकिनान निपनिया थाना बिल्हा ।


इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पारस पटेल, प्र आर नरेष बडा, आरक्षक राजकुमार पाटले, रूपलाल चंद्रा, शशीकांत जायसवाल, दिनेश पटेल, रमेश यादव, नरसिंग राज, तिलेंद्र श्रीवास, शशीकांत कौशिक का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment