छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा क्रेडिट कार्ड लोन घोटाला, पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपी - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, October 10, 2021



छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा क्रेडिट कार्ड लोन घोटाला, पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपी

'शकुंतला शर्मा' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


रायपुर। क्रेडिट कार्ड बनाकर लोन दिलाने के खेल का भंडाफोड़ हुआ है. मामले में पांच आरोपियों की गिरफ़्तारी हुई है. राजधानी रायपुर में तीन करोड़ रुपए से ज्यादा का क्रेडिट कार्ड लोन घोटाले का राजफाश हुआ है। निजी कंपनियों के कर्मचारियों ने बड़ा गोलमाल किया है. क्रेडिट कार्ड बनाकर लोन दिलाने का झांसा देकर आरोपी ग्राहक ढूंढते थे. उसके बाद 2 लाख लोन पास कराकर एक लाख लोन आरोपी लोग ही आहरित कर लेते थे. एक लाख रुपए ग्राहक को थमा देते थे. तेलीबांधा थाना पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है. 100 से ज्यादा लोगों के क्रेडिट कार्ड बनवाकर उससे पैसे निकालकर थोड़े कार्ड होल्डर को देकर और बाकी रकम खुद डकारने वाले गैंग का राजफाश हुआ है। इसमें दो बैंककर्मी समेत कुल पांच शातिर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में 100 से ज्यादा पीड़ितों ने पुलिस में की शिकायत की है। पुलिस ने ऐक्सिस बैंक के 70 क्रेडिट कार्ड, 150 ब्लैंक चेक, एक फॉर्च्यूनर XUV और एक टाटा हैरियर कार समेत पांच बाइक जब्त की हैं। गैंग का मास्टर माइंड निखिल कोसले, शैलेंद्र मिश्रा और शिव साहू समेत एक्सिस बैंक के दो कर्मचारियों मोहन और नबील खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस रविवार को दोपहर में पूरे मामले का राजफाश करेगी। तेलीबांधा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई की है।


No comments:

Post a Comment