ट्रेन से कटने से एक युवक की घटना स्थल मृत्यु हो गई - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, October 10, 2021

 

ट्रेन से कटने से एक युवक की घटना स्थल मृत्यु हो गई

'दुर्गाप्रसाद बंजारे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


धरसीवा- ट्रेन से कटने से एक युवक की घटना स्थल मृत्यु हो गई।  सिलयारी पुलिस  के जानकारी अनुसार 9 अक्टूबर दिन शनिवार को रात्रि 23:40 बजे सिलयारी रेल्वे स्टेशन व्दारा सूचना दिये की सिलयारी रेल्वे फाटक के आने एक व्यक्ति का ट्रेन से कट्टे हुए हैं।सूचना पर मौके पर पहुंचे सिलयारी पुलिस तो  देखा की युवक का सिर धड़ से अलग हो गया था जो  रेल्वे लाईन के खम्भा नं. 806/6A से 806/6A1 के बीच डाऊन लाईन पर मिला ।मृतक के पास से मोबाइल फोन व एटीएम मिला जिसमे परमानंद साहू लिखा हुआ था। जाचं के दौरान मृतक के लगभग रात्रि2:30 बजे मोबाइल पर फोन आया जिसे सिलयारी पुलिस व्दारा बात किया।जिससें पहचन किया की परमानंद साहू (31)पिता पलटू राम साहू ग्राम मनोहरा बताया शिनाख्त हुआ।परिजनों का कहना है की मृतक अपने मोटरसाईकल से डोगड़गढ़ गया था बताया।सिलयारी पुलिस व्दारा बताया रात्रि मे 23:40 पर सिलयारी रेल्वे लाईन पर मृत पाया।सिलयारी पुलिस व्दारा मर्ग कायम कर पचनांमा किया।

No comments:

Post a Comment