चक्रवाती तूफान "शाहीन" के गुजरात तट से टकराने की आशंका, 17 जिलों में एनडीआरएफ सी टीम तैनात - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, October 1, 2021



चक्रवाती तूफान "शाहीन" के गुजरात तट से टकराने की आशंका,  17 जिलों में एनडीआरएफ सी टीम तैनात

'हमसफर मित्र न्यूज' 


गांधीनगर : चक्रवाती तूफान 'गुलाब' के गुजर जाने के बाद गुजरात के तट से तूफान 'शाहीन' के टकराने की संभावना है। इस तूफान संकट को देखते हुए गुजरात सरकार हरकत में आ गई है। इस चक्रवाती तूफान से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को उच्च अधिकारियों एवं एनडीआरएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक। वहीं, मौसम विभाग ने गुजरात में 3 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान तटीय इलाकों में 60 किमी से 150 किमी रफ्तार से हवा चल सकती है। 


चक्रवाती तूफान को देखते हुए गुजरात के सभी जिलों में प्रशासन को सतर्क रखा गया है। साथ ही 17 जिलों में एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की 18 टीमों को तैनात किया गया है। मौसम विभाग ने मछुआरों को राज्य के तट से लगे अरब सागर में नहीं उतरने की चेतावनी दी है और दो अक्टूबर तक मछली पकड़ने की सभी गतिविधियां स्थगित रखने का सुझाव दिया है।

इससे पहले मौसम विभाग ने अपने एक ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि सौराष्ट्र के अमरेली, भावनगर, राजकोट जिलों में तथा आणंद, भरूच और अन्य में अगले दो दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने कहा ‘इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने, उत्तर-पूर्वी अरब सागर में उभरने और बृहस्पतिवार तक अवदाब में तब्दील होने की प्रबल संभावना है। इसके बाद इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर और बढ़ने तथा बाद के 24 घंटों में चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। इसके बाद, इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम में पाकिस्तान-मकरान तट की ओर बढ़ने व भारतीय तट से दूर जाने की संभावना है।’

No comments:

Post a Comment