बिल्हा पुलिस के द्वारा जुआ खलते पाये जाने पर 07 नफर आरोपीगणों को किया गया गिरफ्तार
आरोपी गणों के कब्जे से 3520 रूपये नगदी, 52 पत्ती ताश,
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा। ग्राम मंगला अशोक चौक के पास में कुछ लोग ताश पत्ती से रूप्ये पैसों का दाव लगाकर कटपत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर बिल्हा पुलिस द्वारा तत्काल टीम गठित कर ग्राम मंगला अशोक चैक के पास जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये जो उपरोक्त आरोपी गणों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकडे जिनके पास एवं फड से कुल जुमला रकम 3520 रूपये व 52 पत्ती ताश जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपीगणों का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पारस पटेल, स.उ.नि. गुलाब पटेल, प्र आर खेम सिंह, चोलाराम पटेल, आरक्षक राजकुमार पाटले, रूपलाल चंद्रा, शशीकांत जायसवाल, दिनेश पटेल, रमेश यादव, नरसिंग राज, तिलेंद्र श्रीवास का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी
तनमय पटेल पिता अश्वनी पटेल 19वर्ष खपरी निवासी, शिवकुमार यादव पिता फागराम यादव33 वर्ष मंगला निवासी, होरी लाल पटेल पिता झुमुकलाल पटेल मंगला निवासी, जगदीश पटेल 27 वर्ष पिता सुखीराम पटेल मंगला निवासी, चेतन यादव 23वर्ष पिता सुखीराम यादव मंगला निवासी, भागबली पटेल 35वर्ष सधारूराम मंगला निवासी, श्रीराम पटेल 37वर्ष पिता सोनाऊराम पटेल मंगला निवासी थाना बिल्हा से है।
No comments:
Post a Comment