सड़क दुर्घटना में सात वर्षीय बालिका की मौत के बाद फूटा आक्रोश, स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम
गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तुरीः बुधवार शाम सड़क हादसे में एक सात वर्षीय बालिका निशा जोशी की मौत हो गई है। सड़क दुर्घटना में बालिका की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। मामला है मस्तुरी थाना क्षेत्र के रिस्दा ग्राम की है।
रफ्तार का कहर आये दिनों सड़कों पर देखा जा रहा है। पिछले दिनों राज्य में दर्जनों सड़क हादसों में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन अभी भी लोगों में जागरूकता की कमी झलकती है। आज शाम सड़क हादसे में एक बालिका की मौत हो गई है। सड़क दुर्घटना में बालिका की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। लहूलुहान होकर बालिका सड़क पर जा गिरी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बालिका निशा जोशी की मौत के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने मस्तुरी मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया है। घटना के बाद से आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क जाम कर मुवावजे की मांग की जाने लगी। लोग सड़क पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहें थे। वहीं घटनास्थल पर पहुँची मस्तुरी तहसीलदार अतुल वैष्णव ने पहुंच कर तत्काल प्रावधान के अनुसार आग्रिम 10000/ सहायता राशि दिलाकर पी एम के लिए स्वास्थ्य केंद्र मस्तुरी भेजा, मस्तुरी थाना के टी आई कांत की टीम द्वारा सड़क जाम को हटाया गया ।
No comments:
Post a Comment