बिल्हा जनपद पंचायत समान्य सभा बैठक संपन्न।
'नरेश जायसवाल' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा । जनपद पंचायत बिल्हा में सामान्य सभा का बैठक हुई जिसमें जनपद द्वारा चल रहे सभी कार्य योजनाओ के बारे में जानकारी लिया गया। 15 वे वित्त गौण खनिज एवं राशन कार्ड संबंधित कार्य,कृषि विभाग, पेंशन विभाग, खनिज विभाग, स्वास्थ्य विभाग और सभी विभागों से संबंधित कार्य का बैठक में जानकारी लिया गया।
जिसमे अध्यक्ष श्रीमती राधिका जितेंद्र जोगी, उपाध्यक्ष श्री विक्रम सिंह , सभापति जनपद सदस्य श्रीमती लुकेश्वरी यादव, श्रीमती सुभाषनि कमल मरावी, श्रीमती भारती दीपक रजक,डॉ. लक्ष्मण यादव,नंदनी डोंगरे, शिवानंद सराफ, दिलहरण साहू, सोनू धीवर,सीईओ वर्मा और सभी जनपद सदस्य व सभी विभाग से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment