ढाबा में जहरीला सांप , बिल्ह नगर वार्ड नं. 12 के पार्षद द्वारा रेस्क्यू कर पकड़ा
बिल्हा से 'बृज साहू' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा नगर से मात्र 5 किलोमीटर दूर पेंद्री डी ह हरदी चौक पर मां दुर्गा ढाबा संचालित है जहां पर आज एक जहरीले सांप का आना हुआ जोकि देखने से काफी विषैला लगता है और 3 फीट लंबा व फन फैलाएं अंदर गुस्सा आ रहा था जिसका ढाबा मालिक द्वारा नजर पड़ते ही उसे पकड़ने की कोशिश की पर वह दुकान के अंदर घुस गया जहां पर ढाबे पर कोई काम नहीं कर पा रहा था और ग्राहक भी सब बाहर निकल गए जैसे ही उनको बताया गया कि बिल्हा में वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद संदीप कौशिक वह सांप पकड़ते हैं तो उनको तत्काल फोन कर बुलाया गया और उनको बताया गया सांप अंदर घुसा हुआ है उन्होंने बड़ी चालाकी से अपने छड़ी से वह उसे बड़ी मेहनत कर उसे बाहर निकालने में कामयाब हुआ और प्लास्टिक के डिब्बे में उस धीरे धीरे उस डब्बे के अंदर बंद किया गया और उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया वह अगर किसी व्यक्ति को काट लेता तो उसका वही मौत निश्चित थी डोमी शॉप उनका नाम बताया जा रहा था संदीप कौशिक ने बताया कि मैं पहले भी इस तरह का 8 से 10 सांप पकड़ चुका हूं और पकड़ने के पहले पूरे शरीर में एक एक सुगंधित तेल लगाकर उसे पकड़ा जाता है सभी ने संदीप कौशिक को इस कार्य के लिए सहारा गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उनके साथ वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद पति बृज साहू भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment