हनुमान जी दूर कर देंगे हर संकट, पढ़ें पुरा लेख
'हमसफर मित्र न्यूज'
अपने भक्तों के संकट दूर करने में हनुमान जी देर नहीं लगाते हैं. मंगलवार को कुछ उपाय कर लिए जाएं तो तमाम दुखों से निजात पाई जा सकती है.
पैसा, सुख-शांति सब कुछ देंगे हनुमानजी
संकटमोचक हनुमान अपने भक्तों से जल्दी प्रसन्न होते हैं और उनके सारे संकट दूर कर देते हैं. हनुमान जी को प्रसन्न करके उनकी कृपा पाने के लिए मंगलवार सर्वश्रेष्ठ होता है क्योंकि यह दिन उनको ही समर्पित है. जिन लोगों की जिंदगी दुखों से घिर गई है, उन्हें मंगलवार कुछ उपाय कर लेने चाहिए, इससे उन्हें बड़ी राहत मिलेगी. उनकी कुंडली के ग्रह भी मजबूत होकर अच्छे फल देने लगेंगे. ज्योतिष में मंगल और शनि की समस्याओं को दूर करने के लिए हनुमान जी की आराधना को बहुत प्रभावी माना गया है.
मंगलवार को कर लें ये उपाय
दुख निवारण का उपाय: यदि जिंदगी दुखों से भर गई है तो मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं और उनकी पूजा करें. इससे धीरे-धीरे दुख दूर होने लगेंगे और उनकी जगह खुशियां ले लेंगी.
नौकरी की परेशानी दूर करने का उपाय: यदि नौकरी में परेशानी आ रही हो. मेहनत करने के बाद भी मनचाहा पद-पैसा न मिल रहा हो तो मंगलवार के दिन हनुमान जी को पान का बीड़ी अर्पित करें.
पैसों की तंगी दूर करने का उपाय:
हनुमान जी को केवड़े का इत्र और गुलाब की माला चढ़ाने से आर्थिक स्थिति बेहतर होती है.
पैसा न टिके तो उसे रोकने का उपाय: कई लोग पैसा तो पर्याप्त कमाते हैं लेकिन उनके पास पैसा टिकता नहीं है. ऐसी स्थिति को रोकने के लिए मंगलवार को बड़ के पेड़ के एक पत्ते को साफ पानी से धो लें. फिर इस पत्ते पर केसर से श्रीराम लिखकर उसे अपने पर्स में रख लें. ऐसा करने से आपका पर्स कभी खाली नहीं रहेगा
सुख-शांति पाने का उपाय:
इसके लिए मंगलवार को हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इसके अलावा मंगलवार या शनिवार के दिन से शुरू करके 21 दिन तक हनुमान जी के मंदिर में जाकर गुड़-चना चढ़ाएं. आखिर में चोला चढ़ाएं इससे बहुत राहत मिलेगी.
शनि दोष दूर करने के उपाय
हनुमान जी की आराधना करने से न केवल मंगल ग्रह मजबूत होता है बल्कि शनि दोष भी दूर होते हैं. मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करने से शनि का बुरा असर कम होता है.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है.)


No comments:
Post a Comment