गुलाम नबी आजाद ने भी कपिल सिब्बल के सुर में सुर मिलाया
'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
कांग्रेस में एक बार फिर अध्यक्ष पद को लेकर उहापोह की स्थिति पैदा हो गई है. पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान के बीच बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने पंजाब में हो रही सियासी उठापठक पर सवाल उठाते ये भी कहा कि जब कांग्रेस का कोई इलेक्टेड प्रेसिडेंट नहीं है तो फिर फैसले कौन ले रहा है? उन्होंने पंजाब संकट समेत कई मुद्दों पर चर्चा के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग बुलाने की मांग की.कपिल सिब्बल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ देर बाद ही कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी है। इसमें भी उन्होंने जल्द से जल्द कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाने की मांग की है। गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल उन 23 नेताओं में से हैं जिन्होंने पिछले साल अगस्त में भी सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने की मांग की थी। ऐसा पत्र लिखने वाले 23 लोगों में अनेक दिग्गज कांग्रेसी नेता शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment