कर्तव्य विहीन शिक्षकों की वजह से बच्चों का भविष्य हो रहा है खराब, समय पर स्कूल नहीं पहुंचते शिक्षक - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, September 30, 2021



 कर्तव्य विहीन शिक्षकों की वजह से बच्चों का भविष्य हो रहा है खराब, समय पर स्कूल नहीं पहुंचते शिक्षक

 गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्टः

'हमसफर मित्र न्यूज' 





मस्तुरीः मस्तूरी  विकास खंड के मानिकचौरी संकुल के अंतर्गत ग्राम पंचायत जैतपुरी का है जहां प्रधान पाठक पी आर पटेल कई दिनों से बिना सूचना के स्कूल से गायब रहते हैं । साथ ही बाकी शिक्षक भी समय पर स्कूल नहीं आते।

जब विकास खंड शिक्षा अधिकारी को  मामले से अवगत कराया गया है ।तब उसने कहा की समय पर स्कूल नहीं आने वाले शिक्षकों के ऊपर आवश्यक विभागीय कार्रवाई करेंगे।

इस संबंध में ग्राम पंचायत जैतपुरी के सरपंच पूरन केवर्त से पूछा गया तो बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा शिक्षको को समय पर स्कूल आने और बच्चो को पढ़ाने के लिए बोला गया है। उसके बावजूद समय पर शिक्षक नही आते, ये लापरवाही है।


No comments:

Post a Comment