बिल्हा तखतपुर के बाद अब डेंगू संबंधित जागरूक और दवाई का छिड़काव करने के लिए लोरमी पहुचे
बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
लोरमी- अचानक भारत देश में कोरोना जैसे भयंकर महामारी आ गया था जिससे महामारी से बचने के लिए लांकडाउन जैसा निर्णय लेना पड़ गया था जिससे कोरोना जैसे महामारी का ज्यादा से ज्यादा चपेट में नही आ सकते ताकि किसी को हानि ना हो जैसे लगातार दो साल इसी का सामना करना पड़ा अभी भी कोरोना का का केश ना संख्या मे मिल रही है लेकिन इसमे कोई भी धिलाई नही करना है कोरोना गया ही नही लेकिन इसी बीच डेंगू जैसी बीमारी के कुछ मरीज मिलने चालू हो गये हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग चिंतित में है ।डेंगू जैसे बिमारी बढने से पहले ही सतर्क करना जरूरी है। इसी बीच कोरोन काल के समय से लगातार अपनी सेवा देते आ रहे बिलासपुर के युवा समाजिक कार्यकता प्रभात राय जो कि डेंगू जैसी बीमारी सुनते ही लोगो को जागरूक करना शुरु कर दिया है जागरुक के साथ साथ दवाई का भी छिड़काव करना शुरु कर दिये है प्रभात राय का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचकर जागरूक करना जरूरी है ताकि कोरोना जैसी फिर कोई बीमारी का सामना ना करना पड़े ये सब को ध्यान मे रखते हुये प्रभात राय ने पिछले दिनों बिल्हा विधानसभा तखतपुर तखतपुर मे गांव क्षेत्र मे पहुंचकर लोगो को जागरूक करना और दवाई छिड़काव शुरु कर दिये लगातार यह कार्य जारी है आज प्रभात राय डेंगू संबंधित जानकारी और जागरूक करने के आज लोरमी विधानसभा मे पहुंचकर लोगो को जागरूक कर क्या चीज करना चाहिए क्या चीज नही ये सब का जानकारी दिया और कहाँ कि अपने आस पास के लोगो को भी ज्यादा से ज़्यादा जागरूक करे साथ मे प्रभात ने दवाई का छिड़काव भी किया प्रभात राय लगातार अलग अलग विधानसभा मे पहुचकर लोगो को जागरूक कर रहे हैं प्रभात राय के साथ रोहित वस्त्रकार, सुमित सिंह,सनी यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment