डॉ राजकुमार कुर्रे पचपेड़ी से हुए भारमुक्त, कोटा में करेंगे इलाज
'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तुरीःपशु चिकित्सा विभाग में विकासखंड मस्तूरी के शासकीय पशु चिकित्सालय पचपेड़ी में पिछले लगभग एक साल से डॉ राजकुमार कुर्रे चिकित्सालय के अतिरिक्त प्रभार के रूप में अपनी सेवायें दे रहे थे। डॉ कुर्रे का मूल प्रभार पशु चिकित्सालय कोटा है।इसके अतिरिक्त वे जिला अधिकारी के निर्देश से पशु चिकित्सालय पचपेड़ी का भी अतिरिक्त प्रभार में थे । लोक सेवा आयोग द्वारा अभी नवीन पशु चिकित्सको की नियुक्तियां की गई जिसमें डॉ स्मिता साहू का नियुक्ति पशु चिकित्सालय पचपेड़ी शासन द्वारा किया गया।दिनाँक 27.9.21 को डॉ स्मिता ने पशु चिकित्सालय पचपेड़ी का पूर्ण प्रभार लेकर डॉ कुर्रे को अतिरिक्त प्रभार से भारमुक्त किया गया।डॉ कुर्रे ने अतिरिक्त प्रभार में रहते हुए समस्त विभागीय दायित्वों का निर्वहन निष्ठा पूर्ण तरीके से किया।उन्होंने शासन द्वारा चलाया जा रहा गौठान योजना में भी सराहनीय कार्य किया। आज विकास खण्ड मस्तूरी के शासकीय पशु चिकित्सालय मस्तूरी में आयोजित कार्यक्रम में डॉ कुर्रे के लिए ससम्मान विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिस कार्यक्रम में ए आई सी प्रभारी डॉ एम के यादव,विकास खण्ड प्रभारी डॉ यशवंत डहरिया, पशु चिकित्सालय मस्तूरी प्रभारी डॉ अग्निहोत्री, पशु चिकित्सालय सीपत प्रभारी डॉ विमल पटेल ,एंव समस्त विकास खण्ड के सहायक पशुचिकित्सा क्षेत्राधिकारी ,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment