अखिलेश साहू के स्थान पर अमित गुप्ता बने बिल्हा के नए एसडीएम - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, September 29, 2021

 

अखिलेश साहू के स्थान पर अमित गुप्ता बने बिल्हा के नए एसडीएम 

बिल्हा से 'राजेंद्र डहरिया' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





बिल्हा। वर्तमान अनुविभागीय अधिकारी बिल्हा के रूप में पदस्थ अखिलेश साहू का स्थानांतरण हो जाने के पश्चात बिल्हा अनुविभागीय अधिकारी के रूप में वर्तमान में पदस्थ नजूल अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित गुप्ता को बिल्हा में अनुविभागीय अधिकारी के रूप में प्रभार दिया गया है। आज ही अमित गुप्ता ने बिल्हा एसडीएम के रूप में पदभार ग्रहण किया।

अमित गुप्ता पूर्व में बिल्हा तहसीलदार के रूप में सफलतम कार्य कर चुके हैं बिलासपुर सिटी मजिस्ट्रेट के रूप में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन सफलतम रूप से किया है उम्मीद की जा रही है कि एस डी एम के रूप में भी अपने कार्यों से नए कीर्तिमान रचेंगे ।क्षेत्र के लोगों ने अमित गुप्ता के एस डी एम बनने पर खुशी जाहिर की है ।

No comments:

Post a Comment