बिल्हा पुलिस के द्वारा लूट के मामले का किया गया पर्दाफाश - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, September 4, 2021

 बिल्हा पुलिस के द्वारा लूट के मामले का किया गया पर्दाफाश 

घटना के चंद घंटे के भीतर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम 1800 रूपये सहित ड्रायविंग लायसेंस, एटीएम कार्ड, पर्स बरामद

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिल्हा । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी भजामोहन नायक पिता जोगेंदर सिंह नायक उम्र 33 साल निवासी नुआडिह थाना कोडाई गोला जिला देवगढ उडीसा में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह दिनांक 3/09/21 को अपने ट्रेलर क्रमांक ओडी 17 एस 1335 में तथा उसका साथी शरद बोसरा अपने ट्रेलर क्रमांक ओडी 17 टी 7181 में माल विशाखापट्टनम से कोयला लोड कर नोवा गोल्ड कंपनी ग्राम दगौरी में छोडकर समय करीबन 2.30 से 3.00 बजे के मध्य रात्रि में वापस जा रहे थे उसी समय नोवा गोल्ड फेक्ट्री के थोडी दुर में 3 लडके डंडा लेकर जबरन ट्रेलर को रूकवा कर ट्रक के अंदर घुसकर, धमका कर मारपीट कर तथा डरा धमका कर दोनो ड्रायवरों को डरा धमका कर पर्स में रखे एटीएम कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, फास्टैग कार्ड तथा नगद 2700 रूपये को लूट लिये तथा गाडी को डंडा से मारकर सामने का हेड लाईट तथा साईड ग्लास को ताडफोड किये है। रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के निर्देेश पर तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री रोहित कुमार झा तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय चकरभाठा श्रीमती सृष्टि चंद्राकर के मार्गदर्शन में लूट की घटना को रोकथाम के लिए टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों का पता साजी कर उक्त प्रकरण में 02 आरोपी मनीष यादव पिता सुरेश यादव उम्र 20 वर्ष और ओमप्रकाश निषाद पिता जनकराम 19 वर्ष को तथा 01 विधि का उल्लंघन करने वाला बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट गये रकम तथा दस्तावेजो को जप्त किया गया। इस कार्यवाही में श्रीमान थाना प्रभारी पारस पटेल, स0उ0नि0 शीतला प्रसाद त्रिपाठी, एच0 आर0 वर्मा, प्रधान आरक्षक 336 चोलाराम पटेल, आरक्षक रमेश यादव, शशीकांत जायसवाल, राजकुमार पाटले का विशेष योगदान रहा।




No comments:

Post a Comment