सरकंडा पुलिस ने गांजा बेचने वाले मां-बेटे को किया गिरफ्तार
बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर । सरकंडा पुलिस ने गांजा बेचने वाले मां- बेटा को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 3 किलो 100 ग्राम गांजा और बिक्री से मिली ₹2590 जब्त किए गए हैं। इस मामले में एक और फरार आरोपी राजू ठाकुर उर्फ बंदर वाला की तलाश की जा रही है। एसपी से मिले निर्देश के बाद सरकंडा पुलिस भी नशीले पदार्थ के कारोबार के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि प्रभात चौक चिंगराजपारा में रहने वाला राजू ठाकुर उर्फ बंदर वाला अपनी पत्नी सावित्री ठाकुर और सौतेले बेटे सुनील यादव के साथ मिलकर गांजा बेचता है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम ने राजू ठाकुर के घर पर दबिश दी, जहां सावित्री ठाकुर और सुनील यादव गांजा बेचते रंगे हाथ पकड़े गए। वहीं पुलिस को सफेद रंग के झोले में 3 किलो 100 ग्राम गांजा भी मिला , जिसकी कीमत ₹18,600 है। इनके पास से बिक्री की 2590 रुपए भी पुलिस ने जप्त की है। पूछताछ में पता चला कि राजू ठाकुर ही गांजा की बिक्री करता है, उसके पकड़े जाने से ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि वह कहां से गांजा लाकर बेचा करता था। इस मामले में पुलिस ने सुनील यादव और सावित्री ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है।
No comments:
Post a Comment