रायपुर राजधानी में बढ़े अपराध जैसे चाकूबाजी हत्या,रेप के मामले को देखते हुए रायपुर एसएसपी ने 12 थाना प्रभारियों समेत 22 पुलिसकर्मियों के किये तबादले,देखें जारी आदेश,
रायपुर से 'शकुंतला शर्मा' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
रायपुर,राजधानी में बढ़े अपराधों को देखते हुए रायपुर एसएसपी अजय यादव ने कई थाना प्रभारियों की छुटटी कर दिये देर शाम रायपुर एसएसपी अजय यादव ने जारी आदेश में 20 निरीक्षक और 2 एसआई का तबादला हुआ जारी सूची में मौदहापारा,पुरानी बस्ती, गुढ़यारी,उरला जैसे इलाके शामिल है। जहां पर चाकूबाजी, रेप,चोरी या फिर छोटी बड़ी वारदाते हुई थी। लिस्ट में ये भी बात देखने को आई है कि लंबे समय से एक ही थाने में जमे थाना प्रभारियों को भी बदल दिया गया है।
No comments:
Post a Comment