बिल्हा में धुमधाम से मनाया गया राजनेत्री अम्बालिका साहू का जन्मदिन
बिल्हा से 'बृज साहू' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा । बिल्हा विधानसभा के लोकप्रिय जननेत्री छत्तीसगढ़ श्रम मंडल के सदस्य सभापति जिला पंचायत मुंगेली श्रीमती अम्बालिका साहू जी के 49 वे जन्मदिवस के अवसर पर केक काटकर बधाई कार्यक्रम बिल्हा मोड़ में भारी समर्थकों के द्वारा रखा गया जिसमे पार्षद प्रतिनिधि बृजनंदन साहू ने केक खिलाकर बधाई दियाऔर पार्षद शत्रुहन निषाद प्रीतम बांधे जनपद सदस्य योगेश साहू खरकेना सरपंच रामेश्वर साहू झलफ़ा सरपंच सेवक राम साहू हिर्री सरपंच महेन्द साहू कामदेव साहू बिल्हा मोड़ प्रमुख मुकेश साहू मोहित साहू एन एस यू आई के राहुल राजपूत मनीष साहू सहित समाज के और कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे इसके साथ ही अम्बालिका साहू ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिये।
No comments:
Post a Comment