बड़ी खबर : मल्हार बना चोरों का गढ़, एक रात में एटीएम मशीन सहीत दो मेडिकल स्टोर का टुटा ताला - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, August 26, 2021



बड़ी खबर : मल्हार बना चोरों का गढ़, एक रात में एटीएम मशीन सहीत दो मेडिकल स्टोर का टुटा ताला 

मल्हार से 'गणेश प्रसाद तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





मस्तुरी: बुधवार की रात में दो मेडिकल स्टोर दुकान में सेंध काटकर चोरों ने नकदी पार कर दिया। क्षेत्र में चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही हैं। इससे पूर्व हुई कई चोरियां पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई हैं।  नगर पंचायत मल्हार मेला चौक बाजार में बस स्टेंड मार्ग पर स्थित मेडिकल स्टोरों में बुधवार की रात चोरों ने सेंध काट चोरी किया।

 मेडिकल स्टोर के मालिक पंकज सरकार ने बताया कि चोर नकदी छः सात हजार उठा ले गए। उन्होंने बताया कि दुकान में सीसी कैमरा लगा हुआ है। कैमरा अभी खंगाला नही गया।इससे पूर्व मेला चौक के आसपास की दुकान में ताला तोड़कर चोरी की गई।


वहीं  डीके मेडिकल अरूण कैवर्त मालिक मेडिकल स्टोर संचालन करता है।बुधवार शाम करीब आठ बजे वह दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे।देर रात चोरों ने मेडिकल स्टोर मे कटर से ताला तोडकर लगभग छःसात हजार चिल्लहर समेत चोरी को अंजाम दिया।गुरुवार को सुबह वह जब आए तो नाजारा देखकर होश उड गया ।जानकारी करनेपर पता चला कि चोरों ने लगभग छःसात हजार नगद चोरी कर ले गए।

एटीएम मशीन भी तोड़ा 

वहीं पास मे ही एटीएम मे भी ताला तोडकर अंदर घुसकर एटीएम मशीन को भी कटर से काटने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं होने से एटीएम मशीन को तोडफोड कर भाग गए। मेडिकल स्टोर मे ताला तोडकर चोरी होने की दुकान के मालिको ने तहरीर थाने पर दी पुलिस ने मुकदमा दायर कर लिया है।प्रभारी निरीक्षक शंकर गोस्वामी बताया कि दुकानों एंव एटीएम में सीसी कैमरे के फुटेज की तहकीकात की जा जाएगी। शीघ्र ही चोर पकड़ा जाएगा।

देखें विडियो - 

1.
2.


No comments:

Post a Comment