अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, पुलिस ने जमानती धाराओं में किया जुर्म दर्ज बिलासपुर अपोलो अस्पताल के सामने - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, August 4, 2021



अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, पुलिस ने जमानती धाराओं में किया जुर्म दर्ज बिलासपुर अपोलो अस्पताल के सामने 

बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपुर । अधिवक्ता पर जानलेवा हमले की शिकायत के बाद .भी पुलिस ने मामूली धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया। वहीं, थाने में मौजूद कर्मचारी पीड़ित को ही डराने लगे। अधिवक्ताओं ने इसकी शिकायत एसपी दीपक झा करते हुए जांच की मांग की है।


अधिवक्ता गणेश राम साहू ने अपनी शिकायत में बताया कि 31 जुलाई की रात वे अपोलो अस्पताल की पार्किंग में रखे अपने वाहन से कुछ दस्तावेज लेकर आ रहे थे। पुन्नू केंवट और उसके सांथियों गाली-गलौज कर मारपीट की। इससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई थी। इससे वे बेहोश हो गए। होश में आने पर वे सरकंडा थाने गए। पुलिसकर्मी शिकायत कर लिया। अधिवक्ता ने आरोप लगाया दर्ज करने आनाकानी करने लगे। बाद में कि प्रधान आरक्षक नरेंद्र डिक्सेना और मामूली धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया। आरोपित शिकायत वापस लेने दबाव देर रात पुलिसकर्मी उन्हें लेकर अस्पताल बना रहे हैं। अधिवक्ताओं ने जांच कर गए। डाक्टरों ने उनकी स्थिति देख भर्ती दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

No comments:

Post a Comment