मोटरसाकल चोर गिरोह का पर्दाफाश, सिविल लाइन पुलिस को मिलीं बड़ी सफलता
अलग-अलग स्थानों से चोरी की 10 मोटर साइकिल जब्त
3 चोर और खरीदार सहीत 4 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर, 4 अगस्त 2021 बुधवार। शहर में आए दिन हो रहें मोटर साइकिल चोरी के मामले में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा के द्वारा जिले के समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया कि वाहन चोरों का पतासाजी लगा कर उस पर कार्यवाही करें। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्नेहिल साहू एवं थाना प्रभारी सिविल लाइन शनिप रात्रे के नेतृत्व में चोरी हो रहे क्षेत्र में निगरानी रखने एवं सूचना तंत्र सक्रिय किये। इस दौरान टीम के सदस्यों को मुखबीर से सुचना मिली कि एक आरोपी दीपू कौशिक एक मोटर साइकिल रखें हुए हैं और बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। पुलिस टीम ने तत्काल दीपू को पकड़ कर पुछताछ की तो पता चला शहर के विभिन्न क्षेत्रों से मोटर साइकिल चोरी करता था वह पुलिस के सामने यह बात स्वीकार किया। पुछताछ में चोरी में शामिल और भी लोगों का नाम सामने आया। पुलिस ने घेराबंदी कर 3 चोर और खरीदार को गिरफ्तार कर लिया।
चोरी के आरोप में गिरफ्तार हुए आरोपी
* दीपू कौशिक पिता ज्वाला प्रसाद कौशिक 21 वर्ष सकरी।
* सोमेश कश्यप पिता संतोष 24 वर्ष नेवसा।
* शिव डहरिया उर्फ पप्पू पिता शंभु 24 वर्ष कुम्हारपारा।
खरीदार :
* सूरज माथुर पिता गौतम 19 वर्ष लालपुर मुंगेली।
No comments:
Post a Comment