असामाजिक तत्वों द्वारा विश्व हिंदू महासभा के सचिव के घर पर किया पथराव जिसमें कुटू दंड के लोकल नशेड़ी गुंडे के द्वारा आत्मघाती हमला व पथराव होने के बाद भी अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई।
पुलिस ने बड़ी घटना होने का कर रही हैं इंतजार
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर। 6 अगस्त गुरुवार के दिन शाम को लगभग 6:00 - 6:30 बजे कुटू दंड एसबीटी कॉलेज के सामने विश्व हिंदू महासभा के सचिव कंचन देवी के यहां असामाजिक तत्वों के द्वारा लोकल गुंडे नशेड़ी के द्वारा गाली गलौज के साथ पथराव किया गया जिससे वह समाज के कार्य को रोक सके नशा अभियान को रोक सके इन सब कार्यों में संस्था संवैधानिक रूप से कार्यवाही कर रही थी और नशा मुक्ति अभियान चला रही थी जिससे लोकल के जो असामाजिक तत्व थे उन्हें यह रास नहीं आया वह लगभग 2 महीने से किसी भी प्रकार से विश्व हिंदू महासभा के सचिव को दबाव में लेना चाह रहा है जब इतना नहीं हुआ तो वह लोकल एलिमेंट के द्वारा परेशान करते हुए आज गाली गलौज के साथ पत्थरबाजी भी की गई जिसके बाद तुरंत 112 में तीन बार कॉल किया गया तथा तीन गाड़ियां पेट्रोलिंग की गाड़ी सिविल लाइंस थाने के द्वारा आइ आरक्षक विजेंद्र कुमार रात्रे स्वयं घटनास्थल पर गए और वहां पर पत्थरबाजी के निशान वगैरह का मुआयना किया उसके बाद नगर निगम कंपाउंड में जाकर पूछताछ की जिसमें वहां के लोगों ने भी कार्यवाही को सही बताया गया और बोला गया कि यहां असामाजिक तत्व बहुत पनप रहे हैं जो कि विश्व हिंदू महासभा धर्म के साथ है असामाजिक तत्व का विरोध करती है लिहाजा इन से दुश्मनी की मंशा रखते हुए यह कार्यवाही की गई जिससे सचिव व उनके परिवार का जान भी जा सकती थी आपातकाल में किसी तरीके से गेट का दरवाजा बंद करने पर पथराव गेट तक ही सीमित रहा जब पुलिस को सूचना दी गई तब वह भाग खड़े हुए। लोकल गुंडे की पहचान पिंटू मिश्रा निवासी नियर 27 खोली कान्हा यादव नियर कोठरूद एंड एसबीटी कॉलेज के साथ छह अज्ञात लड़कों द्वारा पथराव किया गया जिसका नामजद आवेदन तत्काल आरक्षक विजेंद्र कुमार पेट्रोलिंग की गाड़ी से जो स्वयं आए थे उनके साथ थाने गए और वहां पर आवेदन दे दिया गया वहां पर थाना इंचार्ज नहीं थे जिसके बाद वहां पर आवेदन लिखा गया यह दुर्भाग्य ही है कि हमारे देश का लोग कानून का मजाक उड़ाते हैं जिस ने पथराव किया वह पहले ही जाकर आवेदन भी देख चुका था यह है कानून का हाल कानून का लोग मजाक बना रहे हैं और घटनास्थल पर पूरे जोशो के साथ वह कानून की धज्जियां उड़ा रहे थे और बोल रहे थे पुलिस हमारा कुछ भी नहीं बिगड़ शक्ति हमारे पास लोकल स्थानीय कुछ गुंडों का संरक्षण है अब देखना यह है कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस का क्या एक्शन होता है अगर पुलिसिया कार्यवाही किसी भी प्रकार कोई गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई । जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले और बढ़ रहे हैं और वह खुलेआम शहरों में घूम रहे हैं। जल्द ही विश्व हिंदू महासभा पूरे कोर कमेटी के साथ देशभर में प्रदर्शन करेगी वह आला अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री गृह सचिव के पास भी लिखित शिकायत दर्ज करेगी।
'हमसफर मित्र न्यूज' प्रायोजक - 'साइंस वाणी'
No comments:
Post a Comment