प्रदेश में करीब 15 हजार लोगों ने किया आत्महत्या : कौशिक - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, August 10, 2021



प्रदेश में करीब 15 हजार लोगों ने किया आत्महत्या : कौशिक 

बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


 नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा, प्रदेश में करीब 15 हजार लोगों के आत्महत्या के मामले दर्ज किए गए हैं, जो चिंता का विषय है। प्रदेश में हर माह करीब 575 लोगों ने आत्महत्या की है। 24 घंटे के भीतर 19 लोग आत्महत्या कर रहे हैं। औसतन हर डेढ़ घंटे में एक आत्महत्या कर रहा है। श्री कौशिक ने कहा, 1 जनवरी 2019 से 28 फरवरी 2020 तक करीब 15 हजार लोगों की आत्महत्या की घटना ने सबको विचलित कर दिया है। इस दौरान 1286 नाबालिगों ने आत्महत्या की है। आंकड़ों के मुताबिक हर माह 50 व हर दिन औसतन दो नाबालिग आत्महत्या कर रहे हैं। सबसे अधिक रायपुर 164 व दुर्ग में 88, बलरामपुर में 64 नाबालिगों ने आत्महत्या की है। श्री कौशिक ने कहा कि कुल 61 सौ मजदूरों ने आत्महत्या की है। वहीं हर माह करीब 234 मजदूरों ने आत्महत्या की है। हर दिन करीब 7 मजदूरों ने अपनी जान दी है। ये बेहद ही चिंताजनक आंकड़े हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह से 1122 बुजुर्गों ने आत्महत्या की है। हर माह 43 तो हर दिन एक बुजुर्ग आत्महत्या कर रहा है। ये आंकड़े बताते हैं कि किस प्रदेश में लगातार आत्महत्या के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment