जिला बिलासपुर भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा बिलासपुर विधानसभा एवं बेलतरा विधानसभा में जन जागरण एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।।।
झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ बिलासपुर जिला संयोजक पल्लव के मुख्य अतिथि में साथ में अतिथि सुनील राय सुरेश पटेल रहे।।।
'हमसफर मित्र न्यूज'
बेलतरा विधानसभा की अशोक नगर एवं खमतराई में तथा बिलासपुर विधानसभा के चांटीडीह मे झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक थानुराम साहू के नेतृत्व में जन जागरण एवं हस्ताक्षर अभियान किया गया।।।
इस हस्ताक्षर अभियान एवं जन जागरण कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिला संयोजक पल्लव घर , जिला संयोजक थानू राम साहू , सुनील राय , सुरेश पटेल , गणेश प्रसाद साहू , नरेश जयसवाल , मनीष श्रीवास , दीपक , प्रमोद वर्मा , विजय देवांगन , सोम लता दुबे , कविता ठाकुर , मासूम यादव , किरण केवार्थ आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित थे। 6 अगस्त को 11:00 बजे कलेक्ट्रेट जाकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment