सेवानिवृत्त हुए तुलसीराम ठाकुर को शाल श्रीफल से सम्मानित कर दी विदाई
'लखन शर्मा' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
छत्तीसगढ हाऊसिंग बोर्ड में 42 साल से भतृ के पद पर अपनी सेवा दे रहे तुलसीराम राम ठाकुर आज सेवानिवृत्त हुए यह मध्यप्रदेश के समय से ही काम करते आ रहे हैं मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं अपने कर्तव्य निष्ठा और मेहनत एवं ईमानदारी के बल पर इन्होंने छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के सभी अधिकारियों का दिल जीत रखा था यह हर वक्त बिना समय की परवाह करते बिना किसी लालच और लोभ के अधिकारों की सेवा करते रहें आज छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के संभाग 2 मैं तुलसीराम ठाकुर को उपायुक्त अजीत सिंह पटेल, लेखापाल के व्ही राव , आशीष कुमार बनर्जी संपदा प्रबंधक सहित सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने इनका साल, श्री फल और उपहार देकर सम्मान करा अधिकारियों का कहना है की इस तरह के कर्मचारी आज के समय में मिलना संभव नहीं है।
No comments:
Post a Comment