दो दिनों से गायब व्यक्ति की घरजियाबथान डैम में तैरती मिली लाश - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, August 10, 2021



 दो दिनों से गायब व्यक्ति की घरजियाबथान डैम में तैरती मिली लाश

संवाददाता 'जगदीश बेहरा' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


जशपुर जिला के अंतर्गत पत्थलगांव थाना के ग्राम पंचायत घरजियाबथान डैम में सोमवार को स्थानीय लोगों ने एक शव तैरता देखा. लोगों ने इसकी सूचना पत्थलगांव पुलिस को दी. इधर पुलिस मौके पर पहुंची औऱ शव को डैम से बाहर निकाला. शव की पोस्टमार्टम के लिए पत्थलगांव भेज दिया है । मृतक की पहचान पत्थलगांव क्षेत्र के घरजियाबथान भंडारीपारा बस्ती निवासी बजरु किंडो के 40 वर्षीय पुत्र नीलम किंडो के रुप में की गई. नीलम 7 अगस्त से ही घर से गायब था. जहाँ स्वजनों ने दो दिनों से इधर उधर खोजबीन कर कर रहे थे । इसी बीच सोमवार को एक उपलाते शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । पुलिस ने जशपुर से एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी । सूचना पर पहुंची टीम ने शव को निकाला ।  जहां परिजनों ने उसे पहचान लिया । आशंका जताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति डैम के नजदीक शौच करने आया था । जहाँ पैड़ पिछलने से उक्त व्यक्ति की डूबने से मौत हुई होगी । हालांकि पुलिस ने मामले की विवेचना कर रही है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

No comments:

Post a Comment