अनाचार कर नाबालिग से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर । शादी का झांसा देकर अनाचार कर नाबालिग से मारपीट करने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिरगिट्टी थाना प्रभारी फैजूल शाह ने बताया, क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग को 5 अक्टूबर 2015 में यदुनंदन नगर निवासी अभय ठाकुर पिता कोमल ठाकुर स्कूटी में बैठाकर सेक्टर डी के सुनसान कमरे में ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। नाबालिग के रोने पर युवक ने उसे शादी कर पत्नी बनाकर रखने की आश्वासन देते हुए घटना के संबंध में किसी को बताने से मना किया था। उसके बाद वह लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। 18 साल के होने के बाद पीड़िता ने शादी करने के लिए दबाव बनाई तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर धारा 376, 2ढ, 323, 427, 34 के तहत आरोपी अभय ठाकुर व अजय ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है।
No comments:
Post a Comment