आटो चालकों के मोबाइल नंबर सहित सूची जमा करने का निर्देश : एसपी - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, August 10, 2021



आटो चालकों के मोबाइल नंबर सहित सूची जमा करने का निर्देश : एसपी 

बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपुर। ट्रैफिक एडीशनल एसपी रोहित बघेल ने जिले के डीजल, पेट्रोल आटो संघ की बैठक लेकर आटो चालकों के मोबाइल नम्बर सहित सूची थाने में जमा कराने का आदेश दिया है। इसके अलावा सभी चालक अपने वाहन के प्रपत्र एवं ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखेंगे। आटो वाहन के पीछे बने पारदर्शी खिड़की पर विज्ञापन नाम या मोबाइल नम्बर अंकित नहीं करने कहा गया है। निगम प्रशासन एवं वैकल्पिक रूप से संचालित आटो स्टैंड एवं उसमें खड़े किए जाने वाले आटो संख्या संबंधी जानकारी उपलब्ध कराएगा। विगत दिनों लॉकडाउन के उपरांत कुछ आटो चालकों द्वारा आमजनता एवं यात्रियों से अभद्र व्यवहार संबंधी शिकायतें आई हैं। आटो चालकों को निर्धारित खाकी वर्दी धारण करने कहा गया है। बैठक में आटो संघ के पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment